Photos: क्वीन मैरी यानी ‘द ग्रे घोस्ट’

Photos: क्वीन मैरी यानी भटकती रूहों वाला जहाज

यह आने वाले लोगों में से कुछ ने बताया कि कभी-कभी इंजन के रूम का दरवाजा छूने पर गर्म लगता था. यदा-कदा इंजन रूम में ऐसा हल्का धुआं भी देखा गया जो रंगीन बॉल में बदल जाता था. यात्रियों का कहना है कि यहां बने पूल के इर्द-गिर्द चमकीली रोशनी दिखती है. यहां रहने वालों का कहना है कि यह रोशनी कोई और नहीं, एक छोटी किंतु भुतहा लड़की की तड़पती रूह है जो शायद कहना चाहती है कि आप पूल एरिया को फौरन खाली कर दें.

 
 
Don't Miss