जानिए कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

वृश्चिक-कुछ विशेष सफलताओं के आसार बनेंगे. कुशल बौद्धिक क्षमता द्वारा हर समस्या का सुन्दर तरीके से हल करेंगे. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी का वातावरण सुखद लगेगा. जीवन की झोली में सुख-दुख दोनों हैं किंतु आत्मविास के साथ सभी स्थितियो से तालमेल बिठाने वाला ही सफल होता है. रविवार एवं सोमवार को परिजनों की छोटी-छोटी बात का बुरा न माने. आवेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव. लापरवाहीवश असफलताओ का जिम्मेदार परिस्थितियों को न ठहरायें. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कुछ योजनाओं से मन सिंचित होगा.

 
 
Don't Miss