- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

वृषभ-अच्छी आशाओं के साथ योजनाओं को फलीभूत करें. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता बढ़ेगी. किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य से की गई यात्रा में कठिनाइयां संभव. गंभीर स्वभाव रिश्तों में भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाता है. अत: इसे सुधारें. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण अनुकूल होगा. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. रविवार एवं सोमवार को आकस्मिक कोई सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. बहुत दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवराध से मन चिंतित होगा. पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी किंतु अपयश व लान्छन से बचे.
Don't Miss