जानिए कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

साप्ताहिक राशिफल: जानिए, कैसा रहेगा आपका ये सप्ताह

मकर-किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने का दुख परेशान करेगा. नौकरी-पेशे में लोकप्रियता व प्रभुत्व बढ़ेगा. नये कार्यों में पूंजी निवेश हेतु धनाभाव अवरोधक हो सकता है. मन को रचनात्मक कार्यों की ओर केंद्रित करें. सामाजिक व मांगलिक क्रिया-कलापों में आपकी व्यस्तता संभव. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहे. महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों की पूर्ति में अर्थाभाव अवरोधक होगा. रविवार एवं मंगलवार को भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. माता अथवा निकट व्यक्ति के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. अत्याधिक भावुकतावश किसी संबंधी की छोटी-छोटी बातें मन को कष्ट पहुंचा सकती हैं. छोटी-छोटी बातें मन को कष्ट पहुंचा सकती हैं. शुक्रवार एवं शनिवार को नई आशाएं मन में उत्साह का संचार करेंगी. रोजगार की दिशा में आपका परिश्रम रंग लाएगा. निकट संबंधों में भावनात्मक अपेक्षाएं बढ़ेंगी.

 
 
Don't Miss