- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 9 से 15 दिसम्बर तक का साप्ताहिक राशिफल

मकर- परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन में चिंता संभव। किसी मित्र की मध्यस्थता से बिगड़े संबंधों में सुधार संभव। राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी। प्रयासरत क्षेत्रों में अवरोध तथा दाम्पत्य जीवन में कष्ट संभव। सोमवार एवं मंगलवार को पारिवारिक वातारण से भावनात्मक असन्तुष्टि संभव। रविवार एवं मंगलवार को संवेदनशील स्थिति में बचकाना स्वभाव से कार्यक्षेत्र में छवि कुप्रभावित हो सकती है। नौकरी में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव। बृहस्पतिवार एवं शनिवार को शिक्षा प्रतियोगिता की दिशा में प्रयत्न सार्थक होगा। पारिवारिक वातावरण सुखद होगा। भौतिक सुख-साधन में व्यय संभव।
Don't Miss