- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 9 से 15 अप्रैल 2017 तक का राशिफल

मकर-किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने का दुख परेशान करेगा. नौकरी-पेशे में लोकप्रियता बढ़ेगी. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे. नये कार्यों में पूंजी निवेश हेतु धनाभाव अवरोधक हो सकता है. मन को रचनात्मक कार्यों की ओर केंद्रित करें. जीवन साथी के स्वास्थ के प्रति सतर्क रहे. महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों की पूर्ति में अर्थाभाव अवरोधक होगा. रविवार एवं मंगलवार को भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. माता अथवा निकट संबंध के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. अत्याधिक भावुकतावश किसी संबंधी की छोटी बातें मन को कष्ट पहुंचा सकती हैं. शुक्रवार एवं शनिवार को नई आशाएं मन में उत्साह का संचार करेंगी. रोजगार में आपका अनवरत् परिश्रम रंग लएगा.
Don't Miss