- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 8 से 14 जनवरी 2017 का राशिफल

धनु-किसी नये संबंध के प्रति मन उत्साहित होगा. भौतिक आकांक्षाएं मन पर प्रभावी होंगी. अपने दायित्वो के प्रति सजग हो. परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन में चिंता संभव. निराशावादी विचार योजनाओं की सार्थकता में बाधक बनेंगे. रविवार एवं सोमवार को अपनी मधुरवाणी से संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ाएंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में समुचित परिश्रम हेतु मन केंद्रित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को विरोधियों की प्रबलता से कार्यक्षेत्र में कठिनाइयां संभव. नये महत्वपूर्ण दायित्वों के बोझ से मन बोझिल होगा.
Don't Miss