खुशियों के लिए बाहर नहीं, अंदर झांकिए

PICS: खुशियों के लिए बाहर नहीं, अंदर झांकिए

खुशी बाहर नहीं, अंदर है : खुशियां किसी फैक्टरी व मॉल में मिलने वाला उत्पाद नहीं है. इसे इधर-उधर ढूंढने की जरूरत नहीं है. सारे सुख व दुख हमारे अंदर है. खुशियों को खुद में ढूंढिए. जब हम खुद से खुश है, हमारा मन ही सभी सुखों व दुखों का कारण हैं. खुद को जानिए, खुद को समझिए, खुद से बात कीजिए. सभी सवालों के जवाब हमारे पास हैं. खुशियों के लिए बाहर नहीं अंदर झांकिए. जीवन के लिए जब हम इस रास्ते को चुन लगेंगे तो बाहरी चीजों हम पर प्रभाव नहीं आएंगे. बाहरी विकास की बजाए, आतंरिक विकास पर ध्यान दीजिए. बाहरी विकास से आंतरिक विकास जरूरी है.

 
 
Don't Miss