- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 7 से 13 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक-अच्छी आशाओं के साथ योजनाओं को फलीभूत करें. आपका गंभीर स्वभाव रिश्तों में भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाता है. अत: उसे सुधारें. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण अनुकूल होगा. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता बढ़ेगी. प्रणय संबंध प्रगाढ़ हों. रविवार एवं सोमवार को परिजनों की छोटी-छोटी बात का बुरा न माने. आवेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव. लापरवाहीवश असफलताओं का जिम्मेदार परिस्थितियों ठहराना ठीक नही है. दूसरों में कमियां ढूंढने के बजाय खुद में सुधार लायें. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कुछ नई योजनाओं से मन सिंचित होगा. नये संबंधों में प्रगाढ़ता से लाभ के आसार बनेंगे.
Don't Miss