7 से 13 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 7 से 13 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

कन्या-पूर्वाग्रहवश दूसरों की आलोचना न करें. उच्च मनोबल व बौद्धिक क्षमता द्वारा नियोजित परिश्रम कर आय-व्यय में संतुलन बनाकर हर स्थिति में अपने दयित्वों को पूर्ण करने में सफल होंगे. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी में कुछ परिवर्तित स्थितियां सुखद लगेंगी. महत्वपूर्ण जिम्मेदारियो की पूर्ति मे अर्थाभाव अवरोधक होगा. सगे-संबंधों के बीच पारदर्शी बने. सोमवार एवं बुधवार को पुरानी घटनाओं के स्मरण मन मे कष्ट संभव. व्यय से मन चिंतित होगा. लेन-देन में सावधानी बरतें. किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व सलाह लें. शुक्रवार एवं शनिवार को कुशल नियोजन व नेतृत्व की अदभुत क्षमता से रचनात्मक कार्यों को अन्जाम देंगे. मधुर वाणी का प्रयोग कर सगे-संबंधों में लोकप्रिय बनेंगे. किसी इच्छित कार्य की पूर्ति अपेक्षित है.

 
 
Don't Miss