- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 7 से 13 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

वृषभ-कुशल बौद्धिक क्षमता द्वारा समस्याओं का अच्छे तरीके से हल करेंगे. कुछ विशेष सफलताओं के आसार बनेंगे. अच्छी भावनाएं मकसद को सफल करेंगी. हर स्थिति में पूरे आत्मविश्वास के साथ तालमेल बिठाकर चले. राजकीय कर्मचारियों को नौकरी का वातावरण सुखद लगेगा. रविवार एवं सोमवार को आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. काफी दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. आय के साधन सुलभ होंगे. बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवराध से मन चिंतित होगा. पुराने संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी.
Don't Miss