- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 7 से 13 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

मीन-समय-समय पर विविध प्रकार की भावनात्मक व मानसिक कठिनाइयां संभव परन्तु कुछ ग्रहों की अनुकूलता हर स्थिति का सामना करने की क्षमता प्रदान करेगा. किसी महत्पूर्ण कार्य के परिणाम के प्रति जिज्ञासा प्रबल होगी. राजनीतिज्ञों को ग्रहों की अनुकूलता सहायक होगी. भौतिक सुख-सुविधाओं के प्रति आकांक्षी मन उसकी प्राप्ति हेतु लोलुप होगा. आर्थिक रुप से आत्मनिर्भरता की इच्छा प्रबल होगी. रविवार एवं सोमवार को किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. घर में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को विद्यार्थियो की सफलताएं उत्साह में वृद्धि करेंगी. आकस्मिक किसी सुखद घटना से उत्साहित होंगे.
Don't Miss