जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल

जानिए अपना साप्ताहिक राशिफल, 5 से 11 जुलाई तक क्या कहते हैं आपके सितारे

वृश्चिक-सभी चिंताओं का त्याग कर अपने कैरियर के प्रति सजग हों. दुखद पलों को याद करने से कुछ नहीं बदलने वाला है. इसलिए भविष्य के बारे में कुछ सकारात्मक सोचें. कोई नया लाभ का आसार बनेगा. महत्वाकांक्षाएं सकारात्मकता हेतु उद्वेलित करेंगी. कार्यकुशलता व प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलताएं अर्जित करेंगे. नये महत्वपूर्ण दायित्वों के बोझ से मन बोझिल होगा. कुछ विशेष सफलताओं के आसार बनेंगे. रविवार एवं सोमवार को परिजनों की छोटी-छोटी बात का बुरा न माने. भावावेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कुछ नई योजनाओं से मन सिंचित होगा. नये संबंधों में प्रगाढ़ता से लाभ संभव. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता बढ़ेगी.

 
 
Don't Miss