- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए कैसा रहेगा 5 अप्रैल, बुधवार का राशिफल

राष्ट्रीय चैत्र 15, शक् संवत् 1938. चैत्र शुक्ल नवमी, संवत् 2074, सौर (मीन) चैत्र मास की 23, प्रविष्टें. रज्जब 07, हिजरी 1438 (मुस्लिम). वसन्त ऋतु. चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी (09) प्रात: 10:03 बजे तक, तदन्तर दशमी तिथि प्रारम्भ. पुष्य नक्षत्र रात्रि 22:51 बजे तक, तदन्तर ओषा नक्षत्र प्रारम्भ. सुकर्मा योग अपराहन् 13:57 बजे तक, तदनतर धृति योग प्रारम्भ. चन्द्रमा पूरा दिन-रात कर्क राशि में ही संचरण करेगा. श्री रामनवमी, महानवमी, तारा नवमी, श्री तारा जयन्ती, मेला मानस देवी, श्री स्वामी नारायण जयन्ती, अयोध्या परिक्रमा, चैत्र नवरात्र समाप्त, श्री रामनवमी उदया तिथि से.
Don't Miss