जानिए 4 से 10 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 4 से 10 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक-इस सप्ताह आपका मन भविष्य संबंधी चिंताओं को लेकर परेशान होगा. विद्यार्थी वर्ग शिक्षा में लापरवाही न बरते. जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद संभव. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण थोड़ा अरुचिकर हो सकता है तथा स्थान परिवर्तन का योग है. रविवार एवं बुधवार को कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत केअनुकूल चलें. जीविका क्षेत्र में परिश्रम का लाभ मिलेगा. दायित्वों की पूर्ति हेतु मन नये-नये विचारों पर केंद्रित होगा. अपने मन को किसी रचनात्मक एवं अच्छे कार्य में लगायें. मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को आर्थिक क्षेत्र में नयी योजनाओं के क्रियान्वित होने से प्रगति के आसार बढ़ेंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता में समुचित परिश्रम के लिए मन केंद्रित होगा.

 
 
Don't Miss