जानिए 4 से 10 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 4 से 10 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

वृषभ-उच्च मनोबल एवं बौद्धिक क्षमता द्वारा आय-व्यय में संतुलन बनाएंगे तथा कठिन से कठिन स्थितियों में सीमित साधन के बावजूद भी हर दायित्व को पूर्ण करने में सफल होंगे. शिक्षा-प्रतियोगिता की दिशा में परिश्रम तीव्र होगा. अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे. अविवाहितों का विवाह तय होने की प्रबल संभावना है. रविवार एवं सोमवार को खान-पान में सावधानी बरतें. आमोद-प्रमोद एवं निर्थक विचारों की ओर मन केंद्रित होगा. राजनीति से जुड़े लोगों को विरोधियों की प्रबलता से कठिनाई संभव. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. सरल स्वभाव से संबंधों में लोकप्रिय होंगे. भावुकता संबंधों में भावनात्मक शोषण का कारण बनेगा.

 
 
Don't Miss