जानिए 4 से 10 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 4 से 10 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

मकर-यर्थाथता से परे कल्पनाओं एवं महत्वाकांक्षाओं को फलित करने में असमर्थ मन दुखित होगा. सामाजिक कायार्ें व संबंधों के निर्वहन में व्यय से आर्थिक कठिनाइयां संभव. जीवनसाथी का भावनात्मक स्नेह प्राप्त होगा. नौकरी के वातावरण में किसी सहकर्मी अथवा अधिकारी के व्यवहार से दिक्कतें संभव. रविवार को पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु चिंतित मन प्रयत्नशील होगा. सोमवार को निकट संबंधों में छोटी-छोटी बातों का बुरा न माने. मंगलवार एवं शुक्रवार को शासन सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. शनिवार को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. मित्र की मध्यस्थता से बिगड़े संबंध सुधरेंगे.

 
 
Don't Miss