फूलों से बने फेसपैक से निखारें चेहरे की रंगत

PICS: फूलों से बने फेसपैक से निखारें चेहरे की रंगत

गेंदा: गेंदे के फूल का फेसपैक बनाने के लिए फूलों को रात भर गर्म पानी में डाल दें। सुबह इसमें दही और चंदन का पाउडर को एक साथ मिलाए। पेस्ट जब अच्छी तरह से मिल जाए तो इसको पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। ध्यान रखें की इस पेस्ट को आंखों और होंठों के आस-पास न लगाएं। 20 मिनट के बाद इसे धो लें। मैरीगोल्ड त्वचा की जलन और बैक्टीरिया पर सुखद और जीवाणुनाशक प्रभाव डालता है। इसका उपयोग जलन और चकत्ते को नियंत्रित करने के लिए किया जा सकता है। इससे स्किन में तेल कीे कमी पूरी होती है। साथ ही ये रोम छिद्रो को भी बंद करता है। यह सामान्य, तैलीय और मिश्रित त्वचा के लिए आदर्श फेसपैक है।

 
 
Don't Miss