- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 31 दिसम्बर से 06 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक- महत्वाकांक्षाएं सकारात्मकता हेतु उद्वेलित करेंगी. कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें. अच्छी भावनाओं से सफल होंगे. कुशल बौद्धिक क्षमता द्वारा समस्याओं का सुन्दर तरीके से हल निकालेंगे. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे. जीवन की झोली में सुख-दुख दोनों हैं किंतु पूरे आत्मविास के साथ सभी स्थितियो से तालमेल बिठाकर चलें. रविवार एवं सोमवार को परिजनों की छोटी-छोटी बात का बुरा न माने. आवेश में किये गये कार्य से कष्ट संभव. लापरवाहीवश असफलताओं का जिम्मेदार परिस्थितियों को ठहराना ठीक नहीं हैं. दूसरों में कमियां ढूंढने के बजाय स्वयं को सुधारें. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कुछ नई योजनाओं से मन सिंचित होगा. नये संबंधों में प्रगाढ़ता से लाभ के आसार बनेंगे.
Don't Miss