31 दिसम्बर से 06 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 31 दिसम्बर से 06 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

सिंह- कार्यक्षेत्र में अवरोध एवं असफलताओं का चिंता से मन प्रभावित होगा. स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें रहेंगी. मन अच्छी भावनाओं से ओतप्रोत होगा. रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. संबंधों में कटु वचनों का प्रयोग न करें. परिवार में किसी अभिभावक की अस्वस्तता चिंतित होंगे. हौसले और कार्य क्षमता द्वारा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. संतान संबंधी कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. रविवार एवं सोमवार को तमाम जिम्मेदारियों की पूर्ति हेतु धन संचय के लिए मन प्रयत्नशील होगा. अभिभावकों के भावनात्मक सहयोग से उत्साहित होंगे. शुक्रवार एवं शनिवार को विपरीतलिंगी संबंधों से निकटतावश लांछन के शिकार हो सकते हैं. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद संभव.

 
 
Don't Miss