31 दिसम्बर से 06 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 31 दिसम्बर से 06 जनवरी तक का साप्ताहिक राशिफल

मकर- उच्च मनोबल द्वारा नियोजित परिश्रम कर आय-व्यय में संतुलन बिठाएंगे एवं विषम स्थितियों में अपने हर दायित्व को पूर्ण करने में सफल होंगे. पूर्वाग्रहवश दूसरों की आलोचना करना व्यक्तित्व पर कुप्रभावी होगा. सगे-संबंधों के सुख में पारदर्शी बने और समर्पण भाव लायें. किसी महत्वपूर्ण वस्तु के खोने का दुख परेशान करेगा. नौकरी-पेशे में लोकप्रियता व प्रभुत्व बढ़ेगा. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे. रविवार एवं मंगलवार को भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. माता अथवा निकट व्यक्ति के सुख-दुख के प्रति मन में चिंता संभव. शुक्रवार एवं शनिवार को नई आशाएं मन में उत्साह का संचार करेंगी.

 
 
Don't Miss