25 नवम्बर से 1 दिसम्बर का साप्ताहिक राशिफल

25 नवम्बर से 1 दिसम्बर का साप्ताहिक राशिफल

तुला-इस सप्ताह भौतिक सुदृढ़ता हेतु नयी दिशाओं में केन्द्रित होंगे। भविष्य संबंधी कुछ नकारात्मक विचार मन में स्थान बनाएंगे। हीन भाव को लेकर संबंधों में कटुता न पैदा करें। सभी के प्रति अच्छी भावनाएं होते हुए भी स्वयं को अच्छा साबित करने में असमर्थ होंगे। श्रेष्ठजन या अभिभावक से भावनात्मक कष्ट संभव। किसी मांगलिक कार्य के आयोजन हेतु समुचित व्यवस्थापन हेतु मन केंद्रित होगा। रविवार एवं सोमवार को किसी निकट संबंधी से भावनात्मक कष्ट की आशंका है। निकट संबंधों में भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी होंगी। शुक्रवार एवं शनिवार को शासन सत्ता से जुड़े लोगों को लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी महत्वपूर्ण कार्य हेतु प्रयत्न सार्थक होगा।

 
 
Don't Miss