- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 25 नवम्बर से 1 दिसम्बर का साप्ताहिक राशिफल

सिंह-यह सप्ताह किसी नये व्यवसाय के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। शिक्षा-प्रतियोगिता में प्रयत्न तीव्र होगा। नकारात्मक विचारों से मन परेशान होगा। कार्यक्षेत्र में विरोधियों की सक्रियता से सावधान रहें। स्वास्थ के प्रति सतर्क रहे। राजनीतिज्ञ भविष्य को लेकर कुछ दुबिधाग्रस्थ होंगे। रविवार एवं सोमवार को आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा। आय के साधन सुलभ होंगे। बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरेाध से चिंतित होंगे। पुराने संबंध प्रगाढ़ होंगे किंतु अपयश व लान्छन से बचें। आपका गंभीर स्वभाव रिश्तों में भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाता है। इसे सुधारें।
Don't Miss