25 नवम्बर से 1 दिसम्बर का साप्ताहिक राशिफल

25 नवम्बर से 1 दिसम्बर का साप्ताहिक राशिफल

मकर-भावनात्मक रिश्तों एवं प्रयासरत् क्षेत्रों में मन उसके परिणाम के प्रति चिंतित होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में प्रतिभा में निखार आयेगा। अच्छी भावनाएं नयी उमंग का संचार करेंगी। पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता बढ़ेगी। परिवार में मांगलिक आयोजन की तैयारी जोरों पर होगी। सोमवार एवं मंगलवार को आय-व्यय में संतुलन बनायें। हड़बड़ी में कोई कार्य न करें, अन्यथा त्रुटियां संभव हैं। बचकाना व्यवहार पर नियंत्रण रखें क्योंकि कार्यक्षेत्र में यह आपकी छबि पर बुरा प्रभाव डालता है। बृहस्पतिवार एवं शनिवार को उच्चस्तरीय लोगों से निकटता का लाभ प्राप्त होगा। परिजनों व निकट संबंधियों के स्नेह से सुखद उत्साह की अनुभूति होगी। किसी लंबी दूरी की यात्रा की योजना बनेगी।

 
 
Don't Miss