24 से 30 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 24 से 30 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

मकर- नये दायित्वों की वृद्धि से मन उनकी पूर्ति हेतु चिंतित होगा. कमजोर मनोबलवश नकारात्मक चिन्ताएं मन पर प्रभावी होंगी. धार्मिक कार्यों में आस्था बढ़ेंगी. सोमवार एवं मंगलवार को परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. पारिवारिक वातारण से भावनात्मक असन्तुष्टी संभव. सामाजिक कार्यों के निर्वहन में सक्रियता से लोकप्रियता बढ़ेगी. शुक्रवार एवं शनिवार को महत्वपूर्ण व संवेदनशील स्थिति में बचकाना स्वभाव से कार्यक्षेत्र में छवि कुप्रभावित हो सकती है. नौकरी में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव. शिक्षा-प्रतियोगिता में प्रयत्न सार्थक होगा. पारिवारिक वातावरण सुखद होगा. भौतिक सुख बढ़ेगा.

 
 
Don't Miss