- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- शनिवार, 17 नवम्बर, 2018 का राशिफल/पंचांग

दैनिक सूर्योदय : दिल्ली-प्रात: 06:45, काशी-प्रात: 06:16, कानपुर-प्रात: 06:28, पटना-प्रात: 06:08, देहरादून-प्रात: 06:44, गोरखपुर-प्रात: 06:17, लखनऊ-प्रात: 06:27 बजे। दैनिक सूर्यास्त : दिल्ली-सायं 05:26, काशी-सायं 05:09, कानपुर-सायं 05:18, पटना-सायं 05:00, देहरादून-सायं 05:20, गोरखपुर-सायं 05:05, लखनऊ-सायं 05:15 बजे। दैनिक चंद्रोदय : दिल्ली-अप. 02:03, काशी-अप. 01:37, कानपुर-अप. 01:49, पटना-अप. 01.28, देहरादून-अप. 02.02, गोरखपुर-अप. 01.36, लखनऊ-अप. 01.46 बजे। दैनिक चंद्रास्त : दिल्ली-अर्धरात्रियोत्तर 01.45, काशी-अर्धरात्रियोत्तर 01.23, कानपुर-अर्धरात्रियोत्तर 01.34, पटना-अर्धरात्रियोत्तर 01.14, देहरादून-अर्धरात्रियोत्तर 01.40, गोरखपुर-अर्धरात्रियोत्तर 01.21, लखनऊ-अर्धरात्रियोत्तर 01.31 बजे। राहुकाल 09:00 बजे से 10:30 बजे। राष्ट्रीय कात्तिर्क 26, शक् संवत् 1940। कात्तिर्क शुक्ल नवमी, संवत् 2075, सौर (वृश्चिक) मार्गशीर्ष मास की 02, प्रविष्टें। रवि-उल-अव्वल 08, हिजरी 1440 (मुस्लिम)। हेमन्त ऋतु। कात्तिर्क शुक्ल पक्ष नवमी पूर्वा. 11:52 बजे तक तदन्तर दशमी तिथि शुरु। शतभिषा नक्षत्र अप. 14:26 बजे तक तदन्तर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र शुरु। व्याघात योग सायं 18:59 बजे तक तदन्तर हषर्ण योग शुरु। चन्द्रमा पूरा दिन-रात कुम्भ राशि में ही संचरण करेगी। पंचक (पचखा), अक्षय नवमी, जगद्धातृ पूजा, कुष्माण्ड नवमी, विष्णु त्रिरात्रारम्भ, युगादि नवमी, विष्णु प्रतिमा सहित तुलसी पूजा, द्वादशी पर्यन्त, अमला नवमी (उड़ीसा), लाला लाजपतराय जयन्ती, रवियोग अहोरात्र, सौर मार्गशीर्ष मास शुरु, यमदंष्ट्र योग सूर्योदय से अप. 14:26 बजे तक, बुध वक्री प्रात: 06:46 बजे से, मंगल शतभिषा नक्षत्र में प्रात: 10:25 बजे प्रवेश करेगा। मौसम : उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फ गिरने की आशंका है। उत्तरीय मैदानी तथा तराई इलाकों में कई स्थानों में वर्षा के आसार है।