- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 15 से 21 जनवरी 2017 तक का राशिफल

तुला-कुछ विषम परीस्थितियां आपके कार्य क्षेत्र में बाधक बनेंगी. अपनी व्यवहारकुशलता द्वारा सम्बन्धों का भरपूर लाभ प्राप्त करेंगे. किसी धार्मिक अथवा समाजिक कार्य से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आपका मन परेशान हो सकता है. जरुरत है तो सिर्फ मनोबल व धैर्य बनाए रखने की. उत्साहपूर्वक नई योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रयत्नशील होंगे. भविष्य के प्रति आशंकाएं मन पर प्रभावी होंगी. बिपरीतलिंगी सम्बन्धों के प्रति आकषर्ण से कठिनाईयां संभव. घर-परिवार में व्यय के योग हैं. आलस्य का त्याग करें.
Don't Miss