- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 15 से 21 जनवरी 2017 तक का राशिफल

सिंह-यह मायावी जीवन दुख-सुख से परिपूर्ण है. इसे जीवन के साथ अपनाना व इससे समझौता करके ही चलना पड़ता है. संघर्ष व साधनाभाव के बीच जीवन की नई चुनौतियां आपके समक्ष है. समाजिक सम्बन्धों से अलगाव जैसी स्थिति आप में अवसाद ला सकती है अच्छा होगा कि हर स्थिति में अपनी मिलनसारिता व समाजिक सम्बन्धों को न प्रभावित होने दें रविवार व सोमवार को समुचित परिश्रम के बावजूद भी मनोवांछित परिणाम न मिलने से मन चिन्तित होगा. विद्यार्थी शिक्षा-प्रतियोगिता में लापरवाही न बरतें अन्यथा परिणाम बुरे हो सकते हैं. बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को मन में सुख व उत्साह में वृद्धि होगी. योजनाओं को फलीभूत करने में सक्षम होंगे. नौकरी पेशे में लोकप्रियता व प्रभुत्व बढ़ेगा.
Don't Miss