जानिए बुधवार का राशिफल, क्या करें क्या ना करें

जानिए बुधवार का राशिफल, क्या करें क्या ना करें

माघ कृष्ण पक्ष नवमी अर्धरात्रि 05:09 बजे तक, तदंतर दशमी तिथि प्रारंभ. स्वाती नक्षत्र अर्धरात्रि 06:49 बजे तक, तत्पश्चात स्वाती नक्षत्र ही उदित रहेगा. धृति योग अर्धरात्रि 01:22 बजे तक, तत्पश्चात शूल योग प्रारंभ. चंद्रमा पूरा दिन-रात तुला राशि में ही संचरण करेगा. अन्वष्टका, सूर्य की मकर संक्रान्ति सायं 19:28 बजे, मुहुर्त 15 महर्घ, संक्रान्ति का पुण्यकाल अपराह्न 13:03 बजे से सूर्यास्त तक, मकर संक्रान्ति (खिचड़ी) तिल संक्रान्ति, मोंगल (दक्षिण भारत), माघ विहू (असम), ताई पोंगल काष्ठ तिल-अन्न दान, प्रयाग में त्रिवेणी संगम या काशी में दशामेघ घाट पर स्नान, गंगा सागर स्नान, संकल्पादि में प्रयोजनीय उत्तरायण सूर्य तथा शिशि ऋतु प्रारंभ, खर मा (धनु) समाप्त, सन्त परमानन्द जयंती.

 
 
Don't Miss