12 से 18 नवम्बर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 12 से 18 नवम्बर का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक-नैतिक कर्तव्यों के प्रति सजग हों. परिजनों की छोटी-मोटी बातों का बुरा न माने. पारिवारिक जिम्मेदारियों की पूर्ति में व्यय का योग है. आकस्मिक जीविका संबंधी यात्रा करनी पड़ सकती है. जल्दबाजी आपकी बड़ी कमी है, जिससे आप अक्सर नुकसान उठाते है. सोमवार एवं मंगलवार को अवरोधित कार्यों को हल करेंगे. ईश्वरीय आस्था से मन सुख-शांति का आभास होगा. हौसले और कार्य क्षमता द्वारा प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. बुधवार एवं शुक्रवार को भौतिक सुख-साधनों को जुटाने हेतु मन चिंतित होगा. राजकीय कर्मचारियों को काफी व्यस्तता रहेगी. परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन परेशान होगा. आय से ज्यादा व्यय आर्थिक असंतुलन का भय मन को परेशान करेगा.

 
 
Don't Miss