- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- 12 से 18 नवम्बर का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ-यह मायावी जीवन सुख-दुख से परिपूर्ण है. अत: हर स्थिति में समझौता कर चलें. आर्थिक व पारिवाकि चिन्ताएं मन पर दबाव बनाएंगी. सोमवार एवं मंगलवार को नैतिक-अनैतिक आदि के बारे में सोचने वाला आपका मन भौतिक परिवेश के साथ तालमेल बिठाने में असमर्थ होगा. मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें. परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा. बुधवार एवं शनिवार को नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. रचनात्मक कार्यों से लोकप्रियता बढ़ेगी. अभिभावकों व श्रेष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी का वातावरण सुखद होगा.
Don't Miss