- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

कर्क-किसी महत्वपूर्ण कार्य की सार्थकता हेतु परिश्रम तीव्र होगा. राजकीय कर्मचारियों के लिए व्यस्तता का समय होगा. विद्यार्थियों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा से लाभ होगा. विद्यार्थी थोड़ा कैरियर को लेकर परेशान होंगे. सोमवार एवं मंगलवार को आय-व्यय में संतुलन बनाकर चले. हड़बड़ी में कोई कार्य न करें एवं बचकाना स्वभाव पर नियंत्रण रखें. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को उच्चस्तरीय लोगों से निकटता का लाभ मिलेगा. परिजनों व निकट संबंधियों के स्नेह से सुखद उत्साह की अनुभूति होगी. किसी लंबी दूरी के यात्रा की योजना बन सकती है.
Don't Miss