- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 11 से 17 सितम्बर का साप्ताहिक राशिफल

वृषभ-कुछ महत्वपूर्ण सफलताओं के प्रति आशान्वित होंगे. किसी नये व्यवसाय के प्रति आपका आकषर्ण बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में सफलताओं के अवसर बनेंगे और प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे. भावनात्मक रिश्तों एवं प्रयासरत् क्षेत्रों में मन उसके परिणाम के प्रति चिंतित होगा. परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में प्रयत्न तीव्र होगा. कोई लंबी दूरी की यात्रा का योग है. सोमवार एवं मंगलवार को परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. किसी नये कार्य में रुचि से उत्साहित होंगे. रविवार एवं सोमवार को आकस्मिक किसी सुखद समाचार से मन प्रसन्न होगा. बुधवार एवं शनिवार को किसी महत्वपूर्ण कार्य में अवरेाध से मन चिंतित होगा. पुराने संबंध प्रगाढ़ होंगे. आपका गंभीर स्वभाव रिश्तों में भावनात्मक आदान-प्रदान में कमी लाता है. अत: इसे सुधारें.
Don't Miss