जानिए 1 से 7 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

जानिए 1 से 7 अक्टूबर का साप्ताहिक राशिफल

मीन-समय-समय पर विविध प्रकार की भावनात्मक एवं मानसिक कठिनाइयां संभव किंतु कुछ ग्रहों की अनुकूलता से हर स्थिति का सामना कर लेंगे. किसी प्रकार की कानूनी कठिनाइयों की आशंका है. अत: सतर्क रहें. सोमवार एवं बुधवार को पुरानी घटनाओं के स्मरण मन मे कष्ट संभव. अत्याधिक व्यय से मन चिंतित होगा. लेन-देन में सावधानी बरतें. किसी नये व्यवसाय में पूंजी निवेश से पूर्व अनुभवी लोगों से मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें. शुक्रवार एवं शनिवार को कुशल नियोजन व नेतृत्व की अदभुत क्षमता से रचनात्मक कार्यों को अन्जाम देंगे. मधुर वाणी का प्रयोग कर सगे-संबंधों में लोकप्रिय बनेंगे. कोई इच्छित कार्य की पूर्ति अपेक्षित है. जीवन साथी के भावनात्मक सहयोग से मन उत्साहित होगा.

 
 
Don't Miss