जानिए 1 से 7 जनवरी 2017 तक का राशिफल

साप्ताहिक राशिफल : जानिए इस सप्ताह का राशिफल

वृश्चिक-सभी चिंताओं को त्याग कैरियर के प्रति सजग हों. भविष्य के प्रति सकारत्मकता का भाव रखें. किसी नये लाभ के आसार बनेंगे. कार्य क्षेत्र में प्रतिभा का जौहर बिखेरेंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलताएं अर्जित करेंगे. किसी महत्वपूर्ण दायित्वों के बोझ से मन बोझिल होगा. कुछ विशेष सफलताओं के आसार बनेंगे. रविवार एवं सोमवार को परिजनों की छोटी-छोटी बात का बुरा न माने. लापरवाहीवश असफलताओं का जिम्मेदार स्थितियों ठहराना ठीक नहीं है.ंदूसरों में कमियां निकालने के बजाय स्वं को सुधारें. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को कुछ नई योजनाओं से मन सिंचित होगा. नये संबंधों में प्रगाढ़ता से लाभ संभव. उच्चस्तरीय लोगों से निकटता बढ़ेगी. प्रणय संबंध प्रगाढ़ होंगे.

 
 
Don't Miss