जानिए 1 से 7 जनवरी 2017 तक का राशिफल

साप्ताहिक राशिफल : जानिए इस सप्ताह का राशिफल

मीन-मित्र के भेष में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें. अच्छी आशाओं के साथ योजनाओं को फलीभूत करें. राजकीय कर्मचारियों के लिए नौकरी का वातावरण अनुकूल होगा तथा परिवर्तित कुछ स्थितियां सुखद लगेंगी. आर्थिक रुप से आत्मनिर्भरता की इच्छा प्रबल होगी. रविवार एवं सोमवार को किसी महत्वपूर्ण दायित्व की सुब्यवस्थित डंग से पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. घर-परिवार में किसी की अस्वस्थता से मन चिंतित होगा. बृहस्पतिवार एवं शनिवार को विद्यार्थियों को मिली सफलताएं उनके उत्साह में वृद्धि करेंगी. आकस्मिक किसी सुखद घटना से पारिवारिक वातावरण उत्साहित होगा. जीवनसाथी से संबंधित किसी समस्या के हल होने से दाम्पत्य जीवन सुखद होगा.

 
 
Don't Miss