- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- जानिए 1 से 7 जनवरी 2017 तक का राशिफल

मकर-महत्वाकांक्षाएं उद्वेलित कर सुखों से वंचित करेंगी. पूर्वाग्रहवश दूसरों की आलोचना करना व्यक्तित्व पर कुप्रभावी होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में चल रहे प्रयत्न सार्थक होंगे. किसी महत्वपूर्ण दायित्व की कुशल पूर्ति हेतु मन चिंतित होगा. रविवार एवं सोमवार को तमाम जिम्मेदारियों की पूर्ति हेतु धन संचय के लिए मन प्रयत्नशील होगा. व्यावसायिक संबंधों से लाभ के आसार दिखेंगे. उच्च कल्पनाशील मन नयी सुन्दर कल्पनाओं से ओतप्रोत रहेगा. अभिभावकों के सहयोग से उत्साहित होंगे. शुक्रवार एवं शनिवार को विपरीतलिंगी संबंधों में निकटता से अपयश व लान्छन के शिकार हो सकते है. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद संभव. अत्याधिक भावुकता भावनात्मक शोषण का कारण बन सकता है.
Don't Miss