सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एस 2 पेश किया, दुनिया का सबसे पतला होने का दावा

Last Updated 03 Sep 2015 03:34:37 PM IST

कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग ने आज भारत में ही विनिर्मित गैलेक्सी टैब एस2 पेश किया। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है.




सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एस 2 पेश किया

 कोरिया की इलेक्ट्रानिक्स कंपनी सैमसंग का दावा है कि यह दुनिया का सबसे पतला टैबलेट है. गैलेक्सी टैब एस2 की कीमत 39,400 रूपये है. 

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 4जी आधारित यह टैबलेट सिर्फ 5.6 एमएम का है और इसका वजन 392 ग्राम है.

 

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रानिक्स के निदेशक उत्पाद विपणन मनु शर्मा ने बेंगलुर में कहा, ‘यह उपकरण तीन रंगों गोल्ड, काला और सफेद में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री बुधवार 2 सितंबर से ही शुरू होगी.’

उन्होंने बताया कि यह उत्पाद भारत में बना है. इसका विनिर्माण हमारे नोएडा संयंत्र में किया गया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment