Huawei ने उतारे Honor 6 Plus और Honor 4X स्‍मार्टफोन्‍स

Last Updated 25 Mar 2015 02:36:32 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने Huawei Honor 6 Plus और Honor 4X स्मार्टफोन को मंगलवार को भारत में लॉन्‍च किया.




Huawei ने लांच किया स्‍मार्टफोन्‍स (फाइल फोटो)

Huawei ने Honor 6 Plus और Honor 4X स्‍मार्टफोन्‍स को भारत में लॉन्‍च कर दिया है. बताया जा रहा है कि इनमें Honor 6 Plus स्‍मार्टफोन की कीमत है 26,499 रुपये और Honor 4X स्‍मार्टफोन की कीमत है 10,499 रुपये. दोनों ही फोन खासतौर पर Flipkart पर उपलब्‍ध हैं.

फोन के खास फीचर्स की अगर हम बात करें तो Honor 6 Plus स्‍मार्टफोन फैबलेट के 5.5 इंच फुल HD डिस्‍प्‍ले के साथ 1920 x 1080 पिक्सल रेजोल्‍यूशन पर मौजूद है.

साथ ही दिया गया है Mali T628 GPU. फोन पर मैमोरी के नाम पर दी गई है 3GB की रैम. डुअल सिम वाले इस स्‍मार्टफोन पर 32GB का ऑनबोर्ड स्‍टोरेज दिया गया है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं.

फोन के कैमरे पर गौर करें तो Honor 6 Plus पर मिल रहा है 8MP पर डुअल लेंस और डुअल फ्लैश के साथ रियर कैमरा. सेल्‍फी लेने के लिए भी इस पर 8MP का ही फ्रंट कैमरा भी है.

फोन Huawei के लेयर Emotion UI 3.0 के साथ एंड्रॉयड 4.4 KitKat ओएस पर रन करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसपर दिए गए हैं 3G, Wi-Fi, 4G LTE, ब्‍लूटूथ और GPS की सुविधा. इन सबके साथ फोन को चलाने के लिए इसपर दी गई है 3600mAh की बैट्री.

Honor 4X स्‍मार्टफोन के खास फीचर्स पर एक नज़र-

Huawei के बजट डिवाइस Honor 4X की बात करें तो इसपर भी आपको मिलेगा 5.5 इंच का डिस्‍प्‍ले, लेकिन इसपर रेजोल्‍यूशन कुछ अलग है. 5.5 इंच की स्‍क्रीन पर आपको मिलेगा 720 x 1280p HD रेजोल्‍यूशन.

फोन को पावर दे रहा है 64 बाइट 1.2 GHz क्‍वालकम स्‍नैपड्रैगन 410 क्‍वाडकोर प्रोसेसर और साथ में हैं Adreno 306 GPU. फोन पर मैमोरी के नाम पर दी गई है 2GB की रैम.

कैमरे के नाम पर आपको मिलेगा 13MP का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा. फोन पर दी गई है बेहतरीन 3000mAh की बैट्री.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment