लता मंगेशकर के गाने का रीमिक्स अपने अंदाज में गाएंगी नीति मोहन

Last Updated 21 Jan 2017 07:19:04 PM IST

पुराने हिन्दी गीतों के रीमिक्स संस्करण तैयार करने के जोर पकड़ते चलन को बॉलीवुड गायिका नीति मोहन गलत नहीं मानती हैं.




गायिका नीती मोहन (फाइल फोटो)

उनका कहना है कि अगर उन्हें लता मंगेशकर के किसी गीत के रीमिक्स संस्करण को आवाज देने का मौका मिलता है, तो वह ‘सुरों की मलिका’ की नकल करने के बजाय इसे अपने अंदाज में गाना पसंद करेंगी.

‘रॉयल स्टैग बैरेल सिलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड’ के तहत यहां कार्यक्रम प्रस्तुत करने से पहले शनिवार को नीति ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरी निजी राय में पुराने गीतों को रीमिक्स के रूप में पेश करने में कोई बुराई नहीं है, क्योंकि इससे गुजरे बरसों का उम्दा संगीत समकालीन दौर के बदलावों के साथ नयी पीढ़ी तक पहुंचता है. नतीजतन नयी पीढ़ी का परिचय अच्छे गानों से होता है.’
   
उन्होंने याद किया कि वह ‘हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में’ और ‘प्यार मांगा है तुम्हीं से’ जैसे मशहूर नगमों के रीमिक्स संस्करण गा चुकी हैं.


   
यह पूछे जाने पर कि क्या वह लता मंगेशकर के किसी गीत का रीमिक्स संस्करण गाना चाहती हैं, 37 वर्षीय गायिका ने कहा, ‘वैसे तो लता जी के किसी गाने का रीमिक्स संस्करण गाने की मेरी कोई बड़ी ख्वाहिश नहीं है, क्योंकि संगीत जगत में उनके आला मुकाम के कारण मेरे मन में उनके लिये काफी सम्मान है.

लेकिन अगर मुझे उनके गीत का रीमिक्स संस्करण गाने का मौका मिलता है, तो मैं उनकी नकल नहीं करूंगी और इसे अपने अंदाज में गाऊंगी.’

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment