Review : फ्रेश और इन्ट्रेस्टिंग है 'रमन राघव 2.0'

Last Updated 24 Jun 2016 01:16:44 PM IST

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल की अदाकारी से सजी निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' को दुनिया भर के दर्शकों ने सराहा है.




(फाइल फोटो)

'रमन राघव 2.0' एक थ्रिलर फिल्म है, जो कुख्यात सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है, जो मध्य 1960 के दशक के दौरान मुंबई में अपने कार्य को अंजाम देता था.

रमन एक स्टील रॉड के इस्तेमाल से चेहरे को टुकड़े-टुकड़े कर दिया करता था. बाद में मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था, और उसने स्वीकार किया था कि उसने 41 हत्याएं की हैं.
 
उसे मुंबई उच्च न्यायालय ने मौत की सजा सुनाई थी, जिसे बाद में आजीवन कारावास में बदल दिया गया था.

यह फिल्म सीरियल किलर रमन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के बारे में है जिसे एक ड्रग एडिक्टेड पुलिस इंस्पेक्टर (विक्की कौशल) गिरफ्तार करता है, जो उसकी भयानक हत्याओं की जांच कर रहा है.

दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म की कहानी ताजा है और अनुराग कश्यप ने शानदार स्क्रीनप्ले लिखा है.
 
मनोरोगी हत्यारे रमन की भूमिका में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शानदार अभिनय किया है. जो 'रमन राघव 2.0' का हाईलाईट है. विक्की कौशल ने अपनी पुलिस की भूमिका के साथ न्याय किया है.

विपिन शर्मा, अमृता सुभाष, शोबिता धुलपाला और अशोक लोखंडे ने भी इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है.

'रमन राघव 2.0' में अनुराग कश्यप ने गुरिल्ला फिल्म निर्माण तकनीक का इस्तेमाल किया है. जो फिल्म को फ्रेश और असली बनाती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment