दिल्ली में विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग इलाकों में रीडिंग मेले आयोजित

Last Updated 24 Oct 2016 09:31:56 AM IST

दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के अलग-अलग इलाकों में पचास से अधिक रीडिंग मेले आयोजित किये गये.


अलग-अलग इलाकों में रीडिंग मेले आयोजित

विद्यार्थियों को अपनी किताब पढ़ने में समक्ष बनाने के लिए यह रीडिंग मेले आयोजित किये जा रहे हैं. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चंदर विहार स्थित रीडिंग मेले में शिरकत की.

सिसोदिया ने उन विद्यार्थियों को बधाई दी, जिन्होंने पढ़ना सीख लिया और अन्य को प्रोत्साहित किया. एवरी चाइल्ड कैन रीड योजना के तहत कोंडली, जनकपुरी, ग्रेटर कैलाश, जहांगीर पुरी, मालवीय नगर, पटपड़गंज, नरेला, वजीरपुर, लाजपत नगर आदि जगहों में रीडिंग मेले आयोजित किए गए.

मेले का संचालन स्कूल प्रबंधन समितियों ने किया. सरकार का लक्ष्य है कि बाल दिवस 14 नवम्बर तक जो बच्चे, अपनी किताब नहीं पढ़ पाते हैं, उन्हें पढ़ने में सक्षम बनाया जाए.

बता दें कि सरकार ने जुलाई महीने में एक मूल्यांकन किया था, जिसमें पाया गया था कि सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा के 74 फीसद ऐसे विद्यार्थी हैं, जो अपनी किताब तक ठीक तरह से नहीं पढ़ पाते.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment