सीजीएल परीक्षा को ऑनलाइन आयोजित करेगा एसएससी

Last Updated 03 Jul 2016 01:07:20 PM IST

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) को ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया है.




(फाइल फोटो)

इसके अलावा आयोग ने परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया है और पहली बार इसमें वर्णनात्मक भाग (निबंध लेखन) को शामिल किया है.एसएससी ने कदाचार को रोकने और परीक्षा को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए यह फैसला किया है.

सीजीएलई के माध्यम से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों परीक्षार्थियों का चयन, खुफिया ब्यूरो में असिस्टेंट और इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर समेत केंद्रीय सरकार की कई तरह की मध्य-स्तर की नौकरियों के लिए होता है.

एएसएससी के प्रमुख असीम खुराना ने कहा, ‘यह निर्णय किया गया है कि सजीएलई को ऑप्टिकल मार्क रेकग्निशन (ओएमआर) की जगह ऑनलाइन तरीके से आयोजित किया जाएगा. यह एक ऐतिहासिक निर्णय है जिससे परीक्षा प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता आयेगी .’

सीजीएलई 2016 के लिए आवेदन करने वाले करीब 38 लाख उम्मीदवारों को नये पैटर्न के तहत परीक्षा देनी होगी जो कि अगले दो महीनों में आयोजित होगी.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment