देखिए JEE Main Rank List 2016, रैंकिंग में लड़कों का दबदबा

Last Updated 24 Jun 2016 10:44:00 AM IST

सीबीएसई ने जेईई मेन-2016 की रैंकिंग घोषित कर दी. इस वर्ष की रैंकिंग में लड़कों का दबदबा रहा है.


(फाइल फोटो)

रैंकिंग में दिल्ली के दीपांशु जिंदल को पहला स्थान मिला है. दूसरा स्थान प्रत्युश मैनी और तीसरा स्थान राजेश बंसल को मिला है.

पहले 1000 विद्यार्थियों में से 853 छात्र हैं जबकि 147 छात्राएं हैं. छात्राओं में तेलंगाना की रयाली गायत्री पहले स्थान पर रही है और उसकी अखिल भारतीय रैंकिंग 11 है.

ट्रिपलआईटी, एनआईटी और अन्य संस्थानों में बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिले अखिल भारतीय रैंकिंग के आधार पर होते हैं. यह रैंकिंग 60 प्रतिशत जेईई मेन के अंक और 40 प्रतिशत 12वीं की परीक्षा के अंकों पर आधारित होता है.

JEE Main Rank List 2016 देखने के लिए यहां क्लिक करें



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment