यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉपर टीना डाबी को मिला आईएएस का पद

Last Updated 23 Jun 2016 12:48:57 PM IST

सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर टीना डाबी और जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान को प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा रैंक दिया गया है.


(फाइल फोटो)

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने 902 सफल उम्मीदवारों को विभिन्न सेवाएं आवंटित की हैं. डीओपीटी ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली टीना, खान और दिल्ली के ही जसमीत सिंह संधू को आईएएस आवंटित किया गया है. 

टीना ने साल 2015 की परीक्षा में टॉप किया है, जबकि खान ने दूसरा और संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया. 

छह मई को घोषित नतीजों में 172 उम्मीदवार फिलहाल प्रतीक्षा सूची में हैं.

परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की आइएएस, भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) और अन्य सेवाओं में भर्ती की जाती है. 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1,078 उम्मीदवार सफल रहे. इनमें 499 सामान्य श्रेणी, 314 ओबीसी, 176 अनुसूचित जाति और 89 अनुसूचित जनजाति के हैं. 172 उम्मीदवार प्रतीक्षा सूची में हैं.
 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment