Pondicherry SSLC result 2016: 10वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

Last Updated 25 May 2016 01:35:55 PM IST

पुड्डुचेरी में बुधवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (Pondicherry SSLC result 2016) घोषित कर दिए गए. 10वीं के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है.


(फाइल फोटो)

Pondicherry SSLC result 2016 ऑनलाइन उपलब्ध है. स्टूडेंट बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट schooledn.puducherry.gov.in पर लॉग इन करके Puducherry class 10 result 2016 देख सकते हैं.

इसके अलावा स्टूडेंट यहां क्लिक करके भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं.

परीक्षा में शामिल कुल 17,752 विद्यार्थियों में 16,407 विद्यार्थी उतीर्ण हुये हैं. दसवीं की परीक्षा देने वाले 7,244 छात्रों में कुल 6,156 छात्र ही उत्तीर्ण हुए. छात्राओं का उत्तीणर्ता प्रतिशत 84.98 है जबकि परीक्षा देने वाली 10,508 लड़कियों में से 10,251 लड़कियां 97.55 प्रतिशत के साथ उतीर्ण हुईं.

दसवीं में 92.42 प्रतिशत ने परीक्षता में सफलता हासिल की, जो पिछले साल के मुकाबले 0.11 प्रतिशत अधिक है.

अमालोरपावन उच्च विद्यालय की एस प्रीति ने 500 में से 498 अंक लाकर प्रथम स्थान हासिल किया, जुडी मैग्डैलन 497 अंक के साथ दूसरा और वैष्णवा देवी ने 496 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया. दोनों एक ही विद्यालय सेंट जोसेफ उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. 

इसके अलावा 18 अन्य विद्यार्थियों ने भी 497 और 13 अन्य ने  496 अंक  हासिल किये. आठ सरकारी विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्र उतीर्ण हुए.

www.samaylive.com की ओर से स्टूडेंट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment