CBSE 12th Results 2015 घोषित होते ही क्रैश हुई वेबसाइट, स्टूडेंट हुए परेशान

Last Updated 25 May 2015 03:49:02 PM IST

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के सभी क्षेत्रों के 12th क्लास के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गये. लेकिन रिजल्ट जारी होने के करीब एक घंटे बाद ही वेबसाइट क्रैश हो गई.


CBSE 12th Results 2015 घोषित

हालांकि, कुछ समय बाद वेबसाइट फिर ठीक से काम करने लगी.

12th क्लास के स्टूडेंट लंबे समय से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिजल्‍ट जारी होते ही स्‍टूडेंट एक साथ CBSE की वेबसाइट को खोलने लगे.

रिजल्ट जानने वालों की संख्या जरूरत से ज्यादा होने के चलते वेबसाइट का सर्वर हैंग हो गया. इसके चलते स्‍टूडेंट्स अपना रिजल्‍ट नहीं देख पा रहे थे और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

हालांकि इसे कुछ देर में ठीक कर लिया लेकिन वेबसाइट में ज्‍यादा यूजर होने के कारण रह-रह कर क्रैश होता रहा. वेबसाइट के खुलने की प्रक्रिया काफी धीमी देखी जा रही है.

CBSE 12th में एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई 12वीं में 87.57 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई हैं, जबिक 77.77 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं.

स्टूडेंट सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

इसके अलावा स्टूडेंट यहां क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment