डीयू एफएमएस कोर्सेज: आवेदन की लास्ट डेट 10 नवंबर

Last Updated 29 Oct 2014 08:13:13 PM IST

यदि आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) के कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते है तो जल्दी करें.




डीयू एफएमएस कोर्सेज में करें आवेदन (फाइल फोटो)

एफएमएस के कोर्सेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 नवंबर है.

फुल टाइम एमबीए कोर्सेज के अलावा ईवनिंग एमबीए इग्जेक्यूटिव कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है.

एफएमएस में एमबीए, एमबीए एक्जीक्यूटिव, एमबीए एग्जीक्यूटिव( हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन) और पीएचडी में सेशन 2015-16 के दाखिले के लिए बीते आठ अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रहा है.

फैकल्टी की वेबसाइट www.fms.edu के जरिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.

एफएमएस में एमबीए फुल टाइम कोर्सेज में एडमिशन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट में शामिल होना जरूरी है.

आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट कंडक्ट किया जाता है और डीयू में एफएमएस में भी कैट स्कोर के बेस पर रेगुलर एमबीए कोर्सेज में एडमिशन होता है.

कैट स्कोर के अलावा स्टूडेंट्स को इंटरव्यू भी देना होगा और उसके बाद फाइनल लिस्ट बनेगी. पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए भी कॉमन एडमिशन टेस्ट में शामिल होना जरूरी है.

एफएमएस में रेगुलर एमबीए के अलावा दो साल के एमबीए इग्जेक्यूटिव ईवनिंग कोर्स में भी एडमिशन होता है. एमबीए इग्जेक्यूटिव कोर्स में एडमिशन मे कैट स्कोर को नहीं देखा जाता.

इनमें एडमिशन के लिए राइटिंग एबिलिटी टेस्ट, इंटरव्यू पर खास फोकस होता है. एमबीए इग्जेक्यूटिव कोर्स में 159 सीटें हैं, वहीं एमबीए इग्जेक्यूटिव (हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में 39 सीटें हैं.

इस बार डीयू के कॉमर्स डिपार्टमेंट में भी पीजी लेवल पर दो कोर्सेज को एमबीए कोर्सेज में बदल दिया गया है. इनमें भी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है.

कॉमर्स डिपार्टमेंट के एमबीए में भी एडमिशन कैट स्कोर और इंटरव्यू के बेस पर होता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment