इंडियन ओवरसीज बैंक में कई पदों पर मौके, करें आवेदन

Last Updated 20 Oct 2014 02:51:31 PM IST

इंडियन ओवरसीज बैंक में विभिन्न श्रेणियों में प्रबंधकों के रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है.




इंडियन ओवरसीज बैंक में मौके, करें आवेदन (फाइल फोटो)

विज्ञापित पदों में सुरक्षा अधिकारी के 21 पद, सिविज इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मेकैनिकल इंजीनियर के तहत प्रबंधकों के पद शामिल हैं. इन पदों को भरने के लिए कुल 26 रिक्तियां जारी की गई हैं.

आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 550 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये चालान के माध्यम से आईओबी की किसी शाखा में जमा कराएं.

आयु सबंधी योग्यता के तहत सुरक्षा प्रबंधकों की न्यूनतम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है. बाकी सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 26 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है.

पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

वेतनमान के तहत इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19400-28100 रुपये दिया जाएगा. इसके अलवा उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, आवासीय भत्ता, सीसीए इत्यादि समय-समय पर लागू नियम के अनुसार देय होंगे.

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की परिवीक्षाअधीन अवधि के तहत सेवा देनी होगी.। उन्हें तीन वर्ष की अवधि के लिए 1,00,000 रुपये का बांड भी भरना होगा. इन पदों पर चयन व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

साक्षात्कार के लिए निर्धारित 100 अंकों में से सामान्य वर्ग के लिए 45 अंक और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 अंक निर्धारित किए गए हैं.

साक्षात्कार के लिए ई-मेल से बताया जाएगा. यह सूची बैंक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी.

इन पदों पर पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर आवेदन पत्र को ऑनलाइन भरें.

ऑनलाइन जमा कराए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर और समस्त दस्तावेजों की फोटो प्रति संलग्न कर \'सहायक महा प्रबंधक, मानस संसाधन विकास विभाग, इंडियन ओवरसीज बैंक, केंद्रीय कार्यालय, सं. 763 अण्णा सालै, चेन्नई - 600002\' के पते पर 7 नवंबर, 2014 तक भेजें.

ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2014 है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment