दुनिया के पांच सर्वश्रेष्ठ Entrepreneurship स्नातक संस्थानों में शामिल IIT: स्मृति ईरानी

Last Updated 19 Sep 2014 09:51:01 PM IST

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दुनिया में 50 सर्वश्रेष्ठ उद्यमिता स्नातक संस्थानों में चौथे स्थान पर हैं.


मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

अमेरिकी की निजी क्षेत्र की इक्विटी एवं पूंजी शोध कंपनी पिचबुक डाटा ने यह रैंकिग तैयार की है.
     
स्मृति ने ‘उद्यमिता शिक्षा’ पर एआईसीटीई के एक सम्मेलन में इस उपलब्धि की जानकारी दी एवं कहा कि इस उपलब्धि पर हमें और खुशी मनानी चाहिए क्योंकि आईआईटी को हार्वर्ड जैसे सर्वश्रेष्ठ आईवी लीग विश्वविद्यालयों से भी ऊंचे स्थान पर रखा गया है.
     
मंत्री ने युवाओं में उद्यमिता मानसिकता पैदा करने की आवश्यकता पर बल देते हुए इस रैंकिंग की चर्चा की और कहा कि ज्ञान एवं उद्यमिता इस देश को आगे ले जाने की कुंजी हैं.
     
अपने अध्ययन में शोध कंपनी ने पाया कि आईआईटी के 264 उद्यमी ऐसे हैं जिन्होंने 205 कंपनियां स्थापित कीं और 3.15 अरब डॉलर कमाए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment